राजस्थान में फैल रही बीमारियों को लेकर भी गहलोत ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीमारियां फैल रही है. जिससे अब तक 232 लोग मारे गए हैं. इतना होने के बाद भी सरकार बेपरवाह होकर बैठी है और चुनाव जीतने का जुगाड़ करने में लगी है. जिस सरकार को जनता ने चुनकर भेजा था उसकी जिम्मेदारी है कि वो इसे देखे. गहलोत ने कहा कि भाजपा के लोग अब चुनाव जीतने के जुगाड़ में लग गए हैं. चुनाव जीत तो नहीं रहे हैं लेकिन जुगाड मे लगे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री राजे से अपील की कि वो लोगों के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करें. वहीं गहलोत ने प्रदेश में कानून व्यस्था की खराब स्थिती पर सवाल खडे करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है. यही कारण है कि फतेहपुर में एसएचओ की ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये नौबत इसलिए आयी क्योंकि भाजपा ने बदमाशों को छूट दे रखी थी. इसी तरह से हालात बजरी को लेकर भी प्रदेश के खराब है अब पुलिस वालों को सस्पेंड किया जा रहा है. गहलोत ने कहा कि यही कदम अगर सरकार साल भर पहले उठाती तो आज ये दिन नहीं आता. बजरी का एक ट्रक 5 हजार की जगह 35 हजार में बिक रहा है. बजरी माफिया बंधी ऊपर तक पहुंचा रहे हैं. प्रदेश में अकाल की स्थिति कई जिलों में बन गयी है लेकिन इस सरकार ने केवल नरेगा को कमजोर करने का काम किया है. गहलोत का कहना है कि नरेगा था तो लोगों को काम मिल रहा था लेकिन अब स्थिती खराब है. सीएम राजे ने 15 लाख रोजगार का वादा किया था. अब हिसाब दें कि प्रदेश में कितने रोजगार दिए. पहली बार देखा कि कई विभाग के कर्मचारी एक साथ हड़ताल पर चले गए और मुख्यमंत्री आचार संहिता लगने का इंतजार कर रही थीं.