35 C
Jodhpur

भारतीय किसान संघ के बीज आयाम का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित

spot_img

Published:

– बीज उत्पादन, चयन, संरक्षण की तकनीक के बारे में जाना किसानों ने

नारद तिंवरी। भारतीय किसान संघ की ओर से जोधपुर प्रांत के सभी जिलों के जिला बीज प्रमुख व जैविक प्रमुखों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जोधपुर में आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण वर्ग में संगठन के सभी संगठनात्मक 13 जिलों के बीज व जैविक प्रमुखों ने भाग लिया। भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय बीज प्रमुख कृष्ण मुरारी द्वारा कार्यकर्ताओ को बीज उत्पादन में किसानों को स्वावलंबी बनाने, बीज की बढ़ती लागत को नियंत्रित करने, उत्पादन बढ़ाने हेतु उन्नत बीज तैयार करने के बारे में कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्नत बीज व नर्सरी तैयार करने तथा गाय सहित बकरी, भेड़ इत्यादि पशुओं की नस्ल सुधार के संबंध में जानकारी दी।

प्रशिक्षण वर्ग में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र बाबू ने आधार बीज , फाउंडेशन बीज, हाईब्रिड बीज, रिसर्च बीज तथा पोधे तैयार करने की टिशू कल्चर तकनीक व नर्सरी में कलम लगाने के बारे में जानकारी देते हुए अपना बीज बनाने तथा उसका पंजीयन तथा पेटेंट करवाने के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण वर्ग में दिन भर अलग अलग सत्रों में बीज के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।

प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश अध्यक्ष दलाराम बटेसर, प्रदेश मंत्री तुलछाराम सिंवर, प्रांत महामंत्री प्रेमसिंह बेनीवाल, प्रांत संगठन मंत्री हेमराज सहित प्रांत, संभाग तथा जिला बीज व जैविक प्रमुख उपस्थित रहे।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img
error: Content is protected !!